कानपुर देहात - सर्राफा कारोबारी के बेटे को बंधक बना दस लाख की लूट
कानपुर 16 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). कानपुर देहात स्थित मुंगीसापुर में सर्राफा कारोबारी के मकान में घुसे बदमाशों ने उनके बेटे को बंधक बनाकर करीब 1 लाख रुपए नगदी और लाखों के जेवर लूट ले गए। सूचना पर डेरापुर पुलिस पहुंची, फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई गयी।
मंगलवार देर रात लगभग दो बजे मुंगीसापुर निवासी सर्राफा कारोबारी कमलेश गुप्ता के यहां घटना को अंजाम दिया गया। कारोबारी की मकान में ही नीचे सर्राफा व कपड़े की दुकान है। घर के पीछे की ओर से घुसे बदमाशों ने दुकान में सो रहे कमलेश के पुत्र ऋषभ को बंधक बना लिया। वहीं जीने की कुंडी को बाहर से बंद कर दुकान से 1 लाख रुपए व करीब 10 लाख कीमत के जेवरात व कपड़े लूट ले गए। बदमाशों ने हाथ पैर बांध कर ऋषभ को दुकान में ही बन्द कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह ऋषभ ने शोर मचाया। तब पास पड़ोस के लोग पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी से तहरीर की मांग की गई है।