Breaking News

कानपुर में नहीं थम रहा अवैध शराब का काला कारोबार, देखें वीडियो


कानपुर 21 मई 2018 (अनुज तिवारी). कानपुर नगर व देहात में अब तक जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत के बाद भी आबकारी विभाग नहीं जाग रहा है। यहां कैंटीन में देसी व अंग्रेजी दारू पिलाई जाती है, ठेके के बाहर लोग जाम लगा के दारू पीते हैं, सरकारी ठेकों में अवैध शराब निजी गाड़ियों द्वारा भेजी जा रही है, पर इस सबके बावजूद यहां किसी को कुछ गलत नज़र नहीं आता है।

जानकारी के अनुसार इस सबके बावजूद आज दिन में प्राइवेट गाड़ियोंं से पनकी में देसी शराब ठेके में उतारी जा रही थी। उस पर शिकायत करने के बाद भी ना पनकी पुलिस सुन रही है और ना कोई आबकारी विभाग देख रहा है। सूत्रों की माने जो आज करीब 2:00 बजे प्राइवेट गाड़ी से पनकी पावर हाउस स्थित देसी शराब के ठेके पर बैन की गई माधुरी शराब खुलेआम उतर रही थी (जिसका वीडियो संलग्‍न है). स्‍थानीय नागरिकों के थाने में सूचना पहुंचने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । यही नहीं यहां देसी शराब के बगल में खुली कैंटीन में देसी व अंग्रेजी दारू पिलाई जाती है और ठेके के बाहर भी लोग जाम लगा के दारू पीते हैं, जिस पर पनकी पुलिस की कोई रोक-टोक नहीं है। स्‍‍थानीय जनता का आरोप है कि पुलिस की ठेका संचालकों से साठगांठ है जिसके चलते पुलिस को यहां कुछ भी गलत नज़र नहीं आता है, लगता है पुलिस अभी 2 - 4  और मौतों का इन्‍तजार कर रही है।