कानपुर - बिठूर में गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान
कानपुर 20 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). बिठूर में प्रत्येक रविवार की तरह आज भी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस महा अभियान में पत्थर घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, भैरव घाट, पांडव
घाट, सीता घाट आदि में पड़े कूड़ा कचरा की साफ सफाई की गई।
सदस्यों का कहना है कि गंगा तट पर 200 मीटर के दायरे में पॉलीथिन प्रतिबंधित है फिर भी गंगा घाटों पर खुलेआम प्रयोग किया जाता है। शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते गंगा घाटो पर गंदगी व अराजकता का माहौल, तीर्थ पर आने वाले यात्रियों से वाहन के नाम पर अवैध वसूली, गंगा में खुलेआम कछुआ मछली को पकड़ने का हो रहा है। अवैध शिकार गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों का किया जा रहा है उत्पीड़न। कम्पलेन करने के बाद भी नहीं होती है कोई कार्यवाही। इस मौके पर राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, बच्चा तिवारी, पिंकी, हरिप्रसाद, सुनील पांडे, छोटू, सौरभ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।