कानपुर - नौबस्ता पुलिस ने पकडे 5 शातिर लुटेरे
कानपुर 16 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). नौबस्ता थाना पुलिस ने आज चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसपी साउथ ने आज पत्रकारों को बताया कि नौबस्ता पुलिस ने 40 मुकदमों में वांछित गिरोह सरगना अरवेंद्र को उसकी पत्नी पूजा और 3 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उनके पास से 0.5 किलो सोना, 15 किलो चांदी, एक कन्ट्री मेड पिस्टल, एक तमंचा और 5 कारतूस आदि बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर के अलावा यशोदानगर चौकी इंचार्ज रावेंद्र मिश्र, उस्मानपुर चौकी इंचार्ज राजेश अवस्थी आदि शामिल रहे।