कानपुर - पुलिस ने देशी शराब के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार
कानपुर 22 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). कानपुर देहात में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन में चलाये जा रहे वाछिंत व वारन्टियों की गिरफ्तारी के अभियान में थाना रूरा पुलिस द्वारा 04 वांछित अभियुक्तों से 162 क्वार्टर देशी शराब माधुरी ब्राण्ड बैच नं0 442 बरामद की व आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पकडे गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है
(1).सतीश चन्द्र मिश्रा पुत्र जयनारायण मिश्रा नि0 बैरी सवाई थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, अभियोगो मे वाछिंत मु0अ0सं0 142/18 धारा 328/304/272/273 भा0द0वि0 व 60 ए आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 143/18 धारा 328/304/272/273 भा0द0वि0 व 60 ए आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 144/18 धारा 328/304/272/273 भा0द0वि0 व 60 ए आबकारी अधिनियम पुरस्कार घोषित- रू0 25,000,
(2).गुडडू सिंह उर्फ राघवेन्द्र सिंह सेंगर पुत्र महावीर सिंह नि0 भंवरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात अभियोगो मे वाछिंत मु0अ0सं0 144/18 धारा 328/304/272/273 भा0द0वि0 व 60 ए आबकारी अधिनियम पुरस्कार घोषित- रू0 10,000,
(3).छुन्ना सिंह उर्फ शत्रुधन सिंह सेंगर पुत्र महावीर सिंह नि0 भवरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, अभियोगो मे वाछिंत मु0अ0सं0 144/18 धारा 328/304/272/273 भा0द0वि0 व 60 ए आबकारी अधिनियम पुरस्कार घोषित- रू0 10,000,
(4) अरमान अली पुत्र कुतबी नि0 जबाहरनगर कस्बा व थाना रूरा जनपद कानपुर देहात माल बरामदगी 162 क्वार्टर देशी शराब माधुरी ब्राण्ड बैच नं0 442 व एक लोडर