Breaking News

दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग बालिकाओं का पुलिस ने कराया मेडिकल

शाहजहांपुर 22 मई 2018 (ब्यूरो रिपोर्ट). क्षेत्र के गांव मऊ रसूलपुर में दो नाबालिग बालकों के द्वारा बालिकाओं के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्म की शिकार हुई दोनों नाबालिग बालिकाओं की मेडिकल जांच में आज उनकी स्लाइड बनाई गई और उन का एक्सरे भी किया गया तथा फॉरेंसिक जांच के लिए उनके कपड़े भी सील किए गए। जिनको जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार घटना की जांच सीओ जलालाबाद के द्वारा की जा रही है। मंगलवार की सुबह सीओ ने घटनास्थल मक्के के खेत को भी देखा, उस चौपाल का भी निरीक्षण किया जहां TV चल रहा था और बच्चे देख रहे थे। बालिकाओं की मां ने बताया कि घर में घटना के समय उसके ससुर तथा पति नहीं थे, ससुर खेत पर गए थे पति दूसरे शहर में नौकरी करता है। TV रखे कमरे (चौपाल) में उनकी दोनों बालिकाएं तथा दोनों नाबालिक अभियुक्त TV देख रहे थे, इसी दौरान उसने दोनों बालकों से अपने अपने घर जाने को कह दिया था और वह स्नान करने चली गई। इसी का फायदा उठाते हुए दोनों बालक उसकी दोनों बालिकाओं को बहला-फुसलाकर मकान के 20 मीटर दूर मक्के के खेत में ले गए जहां खाद की बोरी बिछाई गई थी। महिला के अनुसार उसी बोरी पर लिटाकर बालिकाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। जब उसके छोटे पुत्र ने घटना की सूचना उसको दी तो वह मक्के की खेत में गई जहां उसकी दोनों बालिकाएं निर्वस्त्र खडीं थी और दोनों बालक धमकी देते हुए गन्ने के खेत में भाग गए। इस घटनाक्रम का सच सीओ जलालाबाद के द्वारा की जा रही जांच में सामने आ जाएगा लेकिन इस घटना ने समाज को कड़ा संदेश दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

घटनास्थल मक्के का खेत)