कानपुर - बिठूर में गंगा मैया ने ओढी 51 हजार मीटर लंबी चुनरी
कानपुर 23 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह). गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर आज मां गंगा को 51000 मीटर चुनरी चढ़ाने के कार्यक्रम का ब्रहमावर्त घाट बिठूर से शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम कानपुर के विभिन्न घाटों से होता हुई जौहरी घाट पर विधि विधान से पूजा-पाठ एवं महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ।
इस भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व सिद्धनाथ घाट महंत बाल योगी अरूण पुरी चैतन्य जी महाराज ने किया। जिसमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर जी महाराज, स्वामी रमेश पुरी महाराज, स्वामी जितेन्द्र गिरी महाराज, इन्कम टैक्स कमिश्नर संजय त्रिवेदी, पवन तिवारी, अरूण, पप्पू, मयंक मिश्रा, पवन चौहान, उमेश भार्गव, आदित्य दीक्षित एवं कौशलेन्द्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व सिद्धनाथ घाट महंत बाल योगी अरूण पुरी चैतन्य जी महाराज ने किया। जिसमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर जी महाराज, स्वामी रमेश पुरी महाराज, स्वामी जितेन्द्र गिरी महाराज, इन्कम टैक्स कमिश्नर संजय त्रिवेदी, पवन तिवारी, अरूण, पप्पू, मयंक मिश्रा, पवन चौहान, उमेश भार्गव, आदित्य दीक्षित एवं कौशलेन्द्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।