Breaking News

कानपुर - पनकी में शहीद सिपाही की याद में कराया गया शरबत वितरण

कानपुर 25 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान कमलजीत सिंह यादव की याद में आज पनकी थाना क्षेत्र के कपली मोड़ (शहीद स्थल) गंगागंज में क्षेत्रीय लोगों ने शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम में हजारों राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर सभी का दिल जीत लिया।


भीषण गर्मी में आयोजकों ने हजारों राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया और गर्मी से राहत द‍िलायी। इस कार्य में मुख्य आयोजक के रूप में रवि यादव, संदीप यादव, पवन चौहान, महेंद्र सिंह तोमर, अखिलेश कुशवाहा, सौरभ, रजनीश यादव, पवन तोमर, अमित पवार,  राहुल दुबे, उत्कर्ष दीक्षित, चंदन दुबे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।