Breaking News

पनकी में तैनात 6 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

कानपुर 21 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी में नो एंट्री में आने वाले वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोपों के चलते कानपुर एसएसपी ने थाना पनकी के 6 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।


जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के पीआरवी 0414 पर आरोप लगा था कि वो नो एंट्री में आने वाले ट्रक और ट्रैक्टर से खुलेआम अवैध वसूली करते हैं, और डीजीपी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनके अवैध वसूली करते फोटो वायरल होने पर कानपुर एसएसपी अखिलेश कुमार ने पीआरवी 0414 में तैनात सभी पुलिसकर्मियों  (HC 192 आलम सिंह, C170  ब्रजेन्द्र कुमार, आरक्षी चालक अनुपम यादव, C697 योगेंद्र सिंह, C2259 विपिन कुमार,  मु०आ०चा० अनुपम यादव)  को लाइन हाजिर कर दिया एवं प्रकरण की जाँच के आदेश दिये हैं।