कानपुर - सुल्तान टेनरी में आयकर विभाग ने मारा छापा
कानपुर 09 मई 2018 (सर्वेश कुशवाहा). कानपुर के बड़े चमड़ा व्यवसाइयों में से एक सुल्तान टेनरी में आज उस समय हड़कंम्प मच गया जब यहां आयकर विभाग ने छापा मारा। टेनरी में काम कर रहे कर्मचारियों को एक एक कर बाहर निकला जाने लगा और कर्मचारियों से दो दिनों तक काम पर न आने के लिए भी बोला गया।
बताते चलें की महाराजपुर स्थित सुल्तान टेनरी की इस यूनिट में लगभग 400 कर्मचारी काम करते हैं, आयकर के अधिकारियों की गाड़ियां सुल्तान टेण्डरी के बाहर रूकते ही यहां अफरातफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों ने सुल्तान टेनर्स के आवास पर भी छापे मारी की है, इन्कम टैक्स की इस छापेमारी में बड़ी रकम के खुलासे की भी उम्मीद जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक यहां इन्कम टैक्स वालों की कार्यवाही जारी थी।