कानपुर - केडीए बाबू पर लगा पैसे मांगने का आरोप
कानपुर 17 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). कानपुर का केडीए कार्यालय एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। कब्जा लेटर लेने आये एक युवक ने केडीए बाबू पर कब्जा लेटर देने के नाम पर 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गुजैनी निवासी श्याम पांडेय दोपहर तकरीबन 2:30 बजे बारातशाला का कब्जा लेटर लेने केडीए ऑफिस आया था। श्याम पांडेय का आरोप है कि बाबू विनीता तिवारी ने कब्जा लेटर देने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद केडीए कार्यालय के अंदर हंगामा मच गया। श्याम पांडेय ने खुलासा टीवी को बताया कि वे करीब 1 साल से केडीए ऑफिस में इस तरह से पैसे देते आ रहे हैं। अब देखना ये है कि इस हंगामे के बाद केडीए प्रशासन आरोपी बाबू के खिलाफ़ क्या कार्रवाई करता है। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, जो ये रहा -