बहराइच - कस्बों में खुलेआम हो रहा है गैस रिफलिंग का धंधा
महराजगंज 11 मई 2018 (ऋषि नाथ). महसी तहसील अंतर्गत क़स्बा महराजगंज
बीच बाजार में कई दुकानों पर अवैध तरीके से गैस रिफलिंग का कारोबार हो
रहा है। महराजगंज बाजार तहसील मुख्यालय और पुलिस चौकी से सटी हुई है फिर
भी शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। किसी भी दिन यहां बड़े हादसे के अंदाजे को
नकारा नहीं जा सकता है।
जानकारी के अनुसार महराजगंज बाजार में कई दुकानदार बड़े गैस सिलेंडर से छोटे 5 kg वाले पेट्रोमैक्स सिलेंडरों में अवैध तरीके से रिफलिंग कर दुकानों पर बेच रहे हैं। बताते चलें कि बाजार बहुत घनी और आबादी के बीच में है, आस पास के दर्जनों गाँवों के लोग दिन भर बाजार में खरीदारी के लिए आते जाते हैं इस कारण हर समय बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बरकरार रहती है।
जानकारी के अनुसार महराजगंज बाजार में कई दुकानदार बड़े गैस सिलेंडर से छोटे 5 kg वाले पेट्रोमैक्स सिलेंडरों में अवैध तरीके से रिफलिंग कर दुकानों पर बेच रहे हैं। बताते चलें कि बाजार बहुत घनी और आबादी के बीच में है, आस पास के दर्जनों गाँवों के लोग दिन भर बाजार में खरीदारी के लिए आते जाते हैं इस कारण हर समय बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बरकरार रहती है।