तीन दिन से लापता युवक का शव पनकी नहर में मिला, हत्या की आशंका
कानपुर 30 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक युवक का शव आज पनकी नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज में रहने वाले देशराज का बेटा श्याम सिंह (24) गाड़ी चालक था। तीन दिन पूर्व युवक घर से निकलने के बाद से लापता था। बुधवार को लापता युवक का शव पनकी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर नहर में उतराता मिला। राहगीरों ने शव को देख डायल 100 पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया, प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को सूचना दी। तलाशी के दौरान मृतक की पैंट से 50 हजार की नकदी व मोबाइल आदि दस्तावेज मिलने से लूट व हत्या कर शव फेंके जाने के आरोप से पुलिस इंकार कर रही है। हालांकि परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस सभी सम्भव बिन्दुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज में रहने वाले देशराज का बेटा श्याम सिंह (24) गाड़ी चालक था। तीन दिन पूर्व युवक घर से निकलने के बाद से लापता था। बुधवार को लापता युवक का शव पनकी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर नहर में उतराता मिला। राहगीरों ने शव को देख डायल 100 पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया, प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को सूचना दी। तलाशी के दौरान मृतक की पैंट से 50 हजार की नकदी व मोबाइल आदि दस्तावेज मिलने से लूट व हत्या कर शव फेंके जाने के आरोप से पुलिस इंकार कर रही है। हालांकि परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस सभी सम्भव बिन्दुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।