वकील की हत्या के विरोध में कानपुर कचहरी में हुयी अनिश्चित कालीन हड़ताल
कानपुर 11 मई 2018 (सूरज वर्मा). इलाहाबाद में मारे गए वकील राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
कर रहे वकीलों ने आज कानपुर कचहरी में हड़ताल कर दी, साथ ही कचेहरी स्थित दुकानें भी विरोध स्वरूप बंद कराई गयीं। पूरे मामले में वकीलों में भारी गुस्सा है उनका कहना है कि अगर जल्द से
जल्द हत्यारे पकड़े नहीं गए तो ये हड़ताल जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर वकील सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
आपको बता दें की कल इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव को बाईक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस वारदात के विरोध में पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल कर रहे हैं। वकीलों ने खुलासा टीवी को बताया कि उनकी मांग है की सूबे कि कानून व्यवस्था ठीक हो, दिन दहाड़े हो रही हत्याओं पर सरकार चेते इसीलिये कानपुर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता आज हड़ताल पर हैं।