Breaking News

AIRA की बैठक सम्‍पन्‍न, तहसील स्‍तर पर समिति बनाने का प्रस्‍ताव पास

कानपुर 12 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ AIRA एसोसिएशन के सदस्‍यों की मासिक बैठक आज आईरा कार्यालय गीतानगर में सम्‍पन्‍न हुयी। बैठक में कानपुर नगर टीम को कानपुर देहात जिले का अतिरिक्‍त चार्ज प्रदान किये जाने और तहसील स्‍तर पर समिति बनाये जाने का निर्णय लिया गया। 


बैठक को सम्‍बोधित करते हुये संस्‍था के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने कहा कि संस्‍था के विकास के लिये तहसील स्‍तर पर टीम गठित करना जरूरी हो गया है, इसलिये कानपुर नगर व देहात की सभी तहसीलों में जल्‍द ही आईरा टीम गठित कर दी जायेंगी। इसी कड़ी में महाराजपुर कस्‍बे में आज आईरा टीम का गठन करते हुये नेशनल लाइव चैनल के संवाददाता अनुज तिवारी को वहां का अध्‍यक्ष नियुक्‍त कर दिया गया है। 

मण्‍डल अध्‍यक्ष गोपाल गुप्‍ता एवं जिलाध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार उत्‍पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में पीडित पत्रकारों को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायी जायेगी। पीडित पत्रकार आईरा के हेल्‍पलाइन नम्‍बर 9410900900 पर सहायता हेतु सम्‍पर्क कर सकते हैं। 


इस मौके पर प्रमुख रूप से पुनीत निगम, सूरज वर्मा, पंकज केसरवानी, मयंक सैनी, सिद्धार्थ ओमर, महेश प्रताप सिंह, दीपक गौड़, शानू खान, मोनू वर्मा, सुरेंद्र पाल, अनूप कुमार, महताब अहमद, विशाल तिवारी, योगेश यादव, अमित तिवारी, सुशील उत्तम, शीलू शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, उपेंद्र अवस्थी, फैसल हयात, सैयद आरिफ, सौरभ गुप्ता, अशोक कालरा, अभिलाष वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, सर्वेश कुशवाहा, अरविंद दुबे, परवेज आलम, अमित कश्यप, जकी साबरी, स्वाति वर्मा, आशीष त्रिपाठी, लक्ष्मी शंकर यादव, प्रशांत गुप्ता, अब्दुल बारीक, मोहम्मद मोमिन, गोपाल गुप्ता, दीपक प्रजापति, शावेज अंसारी, मनीष गुप्ता, राज शर्मा, गौरव त्रिवेदी, सुशील निगम, अनुज तिवारी, स्वप्निल तिवारी, फुरकान खान, संदीप निगम, नीरज राजपूत, नाजिम अली और पप्पू यादव आदि पत्रकार बंधु उपस्थित थे।