कानपुर - महाराणा प्रताप जयंती पर MPEC में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कानपुर 10 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह). महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर एमपीईसी कॉलेज शारदा नगर में बुधवार को सांस्कृतिक एवं जन मानस को जागरूकता का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आलोक सिंह (आईजी पुलिस कानपुर रेंज) के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश का होनहार नागरिक बनकर अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के जीवन का गौरवमयी इतिहास बताकर देश प्रेम और त्याग की गाथा सुनाकर हुआ।
इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु लघु-नाटिका पृथ्वी बचाओ का मंचन हुआ जो जन मानस को झंकृत कर देने वाला था। शिक्षा की अनिवार्यता पर भाषण हो या फिर अनुशासन का महत्व सब कुछ अत्यन्त प्रेरणा प्रद कार्यक्रम नन्हें मुन्ने छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को अपना परिवेश स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर एमपीजीआई ग्रुप के चेयरमैन राम सिंह भदौरिया, संयुक्त निदेशक गौरव भदौरिया, निदेशिका श्रीमती साक्षी तिवारी, शारदा नगर शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमती नीरा टंडन, इन्द्रपुरी शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्प लता सिंह और सीबीएसई शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दास ने विजेताओं एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें