कानपुर - पनकी में बीएससी की छात्रा ने लगायी फांसी
कानपुर 1 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में आज एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज भाग -2 निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी सोमवती व बच्चों के साथ रहते हैं। वह दादा नगर में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। इनकी बेटी निधि कमल (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सरस्वती महिला विद्यालय में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। और आज उसका रिजल्ट निकलने वाला था। परिजनों ने बताया कि निधि कमल बीएससी में पढ़ रही थी जिसका आज रिजल्ट आने वाला है। वह पढ़ने में कमजोर थी। रिजल्ट को लेकर कई दिनों से वह मानसिक टेंशन में रहती थी। उसी मानसिक टेंशन के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंचे पनकी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी हो पायेगी।