Breaking News

मिर्जापुर के मदुरा में राम गंगा नदी में डूबकर हुई दो बालकों की मौत

मिर्जापुर 15 जून 2018. कस्बा क्षेत्र के मदुरा गाँव में रामगंगा नदी में नहाते समय आज दो बालकों की डूबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मदुरा गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह के पाँच बच्चों में दूसरे नम्बर का पुत्र मानवेन्द्र सिंह जिसकी (11) वर्ष व दूसरा मानवेन्द्र का चचेरा भाई संतोष सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह (10) दोनों गाँव के पास से होकर निकली रामगंगा नदी में सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से नहाने ले लिए निकले। नहाते समय दोनों बालक डूब गए। 


दोपहर लगभग 12 बजे परिजनों को सूचना दी गई कि उनके बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने जैसे ही मौत की खबर सुनी परिवार में कोहराम मच गया। नदी के आस पास खेतों में काम करने वालों ने बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले। शवों को देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।