सर्विलांस टीम ने बरामद किए खोये हुए 20 मोबाइल फोन
शाहजहांपुर 12 जून 2018. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सर्विलांस टीम द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें जिले की सर्विलांस टीम को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई। जनता द्वारा विभिन्न तिथियों में मोबाइल फोन खो जाने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस टीम द्वारा आज लगभग 20 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है।
जानकारी के अनुसार बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग तीन लाख पच्चीस हजार रूपये है। पुलिस टीम में कां. अजय चौधरी, सर्विलांस टीम कां.संजीव कुमार, कां. मोहित कुमार शर्मा, कां. दुश्यन्त प्रताप सिंह सिसोदिया आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।