20 मिनट के आंधी-तूफान ने मचाया कालपी में हड़कंप
कालपी 23 जून 2018 (भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा). तहसील के मोहल्ला रामगंज में बारिश के साथ तेज हवा ने इलाके को अस्त व्यस्त कर दिया। तूफान में बरसों पुराना इमली का पेड़ टूटकर एक कच्चे मकान पर जा गिरा अंदर बैठे परिवार के लोग अगर समय पर ना भागते तो आज बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
पीडिता ने बताया कि उनके परिवार में इसरार, मुस्ताक एवं उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे लोग वन विभाग को इस बारे में कई बार जानकारी दे चुके हैं, यहां तक कि उरई मुख्यालय में भी जानकारी दी जा चुकी है कि कभी भी ये बरसों पुराना पेड़ हवा के कारण गिर सकता है, जिसके कारण कई लोगों की जान जा सकती है तथा आप इसे कटवाने की कृपा करें। लेकिन ना वन विभाग के अधिकारियों ने सुना, ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने सुना और आज आखिरकार यह पेड़ गिर गया और आज एक परिवार बेघर हो गया। अब पीड़ित परिवार कैसे अपनी रातें गुजारेगा, क्योंकि यही उनका एकमात्र आशियाना था। इलाकाई लोगों का मानना है कि सरकार से उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिये.