Breaking News

अर्मापुर प्रीमियर क्रिकेट लीग मुकाबले में राहुल स्वीट ने दर्ज की शानदार जीत

कानपुर 22 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर क्रिकेट एसोशिएशन से मान्यता प्राप्त एवं एसएएफ क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित तृतीय अर्मापुर प्रीमियर लीग (अंडर -16) के पहले दिन खेले गये मैच में राहुल स्वीट ने जैनो बिल्डर को 56 रनों से हराकर जीत हासिल की। मैन आफ द मैच का खिताब गोपाल यादव को दिया गया।


राहुल स्वीट ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। वही जैनो बिल्डर 18.5 ओवर में 110 रन बनाकर आल आउट हो गयी। अर्मापुर प्रीमियर लीग के सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एपीएल डाइरेक्टर सुशील मिश्रा, प्रदीप सालवान एवं यूपी रोडवेज उपाध्यक्ष पं शिवम त्रिपाठी ने मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।