Breaking News

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर किया जनता को जागरूक

कानपुर 31 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह). आई.एम.ए.चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर शाखा ने गुरुवार को परेड चौराहे पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू सेवन रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तम्बाकू से बने हुए पदार्थों के दहन का कार्यक्रम आयोजित किया।


इस कार्यक्रम में आई. एम. ए. के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, डॉ. वी. सी. रस्तोगी, डॉ. एस. के. निगम, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. राम सिंह वर्मा, डॉ. कुनाल सहाय, डॉ. अम्बरीश गुप्ता आदि चिकित्सकों ने तम्बाकू एवं उससे बने पदार्थों का दहन किया और नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि वे तम्बाकू का सेवन ना करे। क्योंकि तम्बाकू एवं उससे बने हुए पदार्थों का शरीर पर बहुत हानिकारक प्रभाव होता है और इससे कई बीमारियां जन्म लेती है जैसे कि ह्रदय की बीमारी आ‍दि‍। उन्‍होंने यह भी बताया कि इसका विरोध हमारी तरह और भी संगठन व संस्थायें कर रही हैं।