Blue World थीम पार्क से चोरी हुआ SalesTax कमिश्नर का मोबाइल
कानपुर 13 जून 2018 (सूरज वर्मा). कानपुर के बिठूर में बना चर्चित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क दबंगई और चोरी चकारी का अड्डा बनता जा रहा है ।
ताजा मामला मोबाइल चोरी का है, कन्नौज से यहां घूमने आए सेल्स टैक्स के एक असिस्टेंट कमिश्नर का मोबाइल ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के लॉकर रूम से चोरी हो गया। उस पर बिठूर पुलिस का रवैया इतना पक्षपातपूर्ण है कि उसने सेल्सटैक्स के अधिकारी की एफआईआर तक नहीं लिखी ।
जानकारी के अनुसार विश्वस्तरीय सुविधाओं का दावा करने वाले ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के लॉकर रूम में सीसीटीवी तक नहीं लगा है।
सूत्रों की मानें तो पहले भी कई और लोगों के मोबाइल फोन और पर्स लॉकर रूम से चोरी हो चुके हैं।
पर पुलिसवालों से ब्लू वर्ल्ड के मैनेजमैन्ट की सेटिंग इतनी तगड़ी है कि यहां कभी भी ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के खिलाफ कोई मुकदमा आसानी से नहीं लिखा जाता है।