Breaking News

शाहजहांपुर में खुलेआम चल रहा है जुआ और सट्टे का खेल

शाहजहांपुर 29 जून 2018. बीजेपी नेता सुबोध मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक डॉ.एस. चिन्नपा से मिला और शहर में हो रहे सट्टे व जुए के कारोबार की शिकायत की तथा सदर बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक डी.सी. के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं से लगातार अभद्र व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।


बीजेपी नेता ने सदर बाजार पुलिस द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता के भाई के साथ हुई 50 हजार की लूट का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई। श्री मिश्र ने एसपी को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरी चौकी के पीछे दिल्ली दरबार नामक होटल पर सायं से आधी रात तक मुर्गा एवं शराब खुलेआम परोसी जाती है। जहां पर कई बार शराबियों के बीच झगड़े में फायरिंग आदि की भी घटनाएं घटित हो चुकी है। उन्होंने थाना सदर बाजार क्षेत्र में जुआं सट्टा होने की भी जानकारी दी। इस पर एसपी ने सीओ सिटी को शहर में चोरी छिपे हो रहे सट्टे व जुए पर छापा मार कार्रवाई करके फौरन बंद कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश राठौर, अनिल मालवीय, राजेश गंगवार, अतुल अग्निहोत्री, सुरेंद्र सक्सेना, आशीष शर्मा, प्रांजल मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।