पनकी मंदिर में हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 31 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
कानपुर 26 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). मंगलवार को पनकी हनुमान मंदिर प्रांगण में मानव एकता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 31 जोड़ो का विवाह विधि विधान से कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 रमाकांत दास जी महाराज, पनकी मंदिर के महंत जितेन्द्र दास जी, कृष्ण दास जी, अरूण पुरी जी महाराज, परमट मंदिर के महंत एवं मानव एकता एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी लोगों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।