हजरत अली की शहादत पर शबों का आगाज़, अंजुमने रिज़विया का तरीखी जुलूसे ग़म
कानपुर 02 जून 2018. हज़रत अली अलैहिससलाम की शहादत पर अंजुमने रिज़वीया की जनिब से हाता नवाब साहब पटकापुर की मस्जिद नवाब साहिबान में आज एक मजलिस का एहतमाम हुआ जिसको दिल्ली से आए मौलाना गुलाम हुसैन ने खिताब करते हुए मौला अली की जिंदगी पर रौशनी डालते हुए उनके रोज़े के बारे में बताया।
मौलाना गुलाम हुसैन ने बताया कि वो 3 दिन तक पानी से रोजा अफ्तार करते रहे और अपने खाने की रोटी फकीर को देते रहे। उनको मस्जिद ए कूफा में सजदे की हालत में इब्नेयुलजिम ने तलवार से वार करके उनको शहीद कर दिया था। मजलिस से पहले सोज़खान जीशान वह हमनावा ने अपना कलाम पेश किया फिर फैज कानपुरी, मौ. फिरोज ने अपना कलाम नज़राना अकीदत पेश किया। इस अवसर पर फरहत नवाब, इसरार हुसैन, नवाब इंतियाज, इब्ने हसन, राजा, वसी हैदर, आसिफ रिजवी, कबीर बेदी, अजमत, हामिद हुसैन, डॉ जुल्फिकार, शबाब कानपुरी, जावेद, मजहर अब्बास नकवी, हैदर नकवी, नवाब मुमताज हुसैन, अंजुमन आदि मौजूद थे।