Breaking News

निर्माणाधीन इमारत से गिरकर हुयी मजदूर की मौत

कानपुर 15 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के रामगंगा एन्क्लेव नामक निर्माणाधीन इमारत के फ्लैट से गिरकर छत्तीसगढ़ निवासी एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का रहने वाला राजकुमार (28) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पनकी रतनपुर में रहकर रामगंगा एन्क्लेव फ्लैट में मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वो निर्माणाधीन फ्लैट की छत के ऊपर लगी मशीन में मसाला डाल रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से वो नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्‍यक्षदर्शीयों के अनुसार इमारत में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था जो मजदूर की मौत का कारण बन गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।