Breaking News

ग्रेप्पलिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को केन्‍द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

कानपुर 09 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह).  नासिक के मीनाताई ठाकरे स्टेडियम में ग्रेप्पलिंग मल्लयुद्ध राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ग्रेप्पलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 24 से 28 तारीख तक आयोजित की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी थी। विजेता रहे खिलाडियों को आज सम्‍मानित किया गया।


उत्तर प्रदेश की ओर से शहर की ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर व देहात के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस दौरान शहर के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक, 4 रजत व 3 कांस्य पदक अर्जित कर उत्तर प्रदेश सहित शहर का नाम रोशन किया। शहर आये श्री रामदास अठावले (Minister of State for Social Justice and Empowerment) ने आज साश्वत श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, आयुषी चौहान, अभय मिश्रा, राहुल पाल, रिचा सिंह, अथर्व श्रीवास्तव, अविनाश चंद्र, श्रेया निगम व कोच एवं राष्ट्रीय व प्रदेश स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मधु शर्मा, कोच शिव सेवक शर्मा को सम्मानित कर उनके साथ फोटो खिंचाई। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश  ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन के योगेश त्रिपाठी  और ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, ग्रेपलिंग एसोसिएशन कानपुर देहात के महासचिव विनीत सिन्हा ने माननीय रामदास अठावले को प्राचीन सभ्यता पर आधारित छायाचित्र के प्रतीक चिन्ह को भेंट किया।  सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उत्साहित होकर और बच्चों के साथ फोटो खिंचाई।