Breaking News

आग से युवती झुलसी, हालत गम्भीर

कानपुर 18 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में कमरे में लगी आग से एक युवती बुरी तरह झुलस गयी। आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।




जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज काली मठिया निवासी रमाशंकर शर्मा अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी, बेटे कुलदीप और बेटी गौरी शर्मा (26) के साथ रहते हैं। सोमवार की सुबह कमरे में संद‍िग्‍ध परिस्थितियों में आग लग जाने से गौरी झुलस गयी। गौरी की मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि गौरी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, चार पांच वर्षों से दिमाग का इलाज चल रहा था। आज सुबह हम कपड़े धो रहे थे और बेटी गौरी ऊपर कमरे में लेटी थी, कपड़े फैलाने ऊपर गयी तो देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा था। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की खोलकर देखा तो कमरे में धुआं भरा था। पड़ोसी अनिल को बुलाया और दरवाजे को तोड़ कर अन्दर गये तो देखा गौरी आग से झुलस गयी थी। डायल 100 पर दी सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने युवती को इलाज के लिये हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पनकी एसएचओ शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।