Breaking News

कानपुर - पनकी पड़ाव में तेज रफ्तार एम्बुलेंस पलटी

कानपुर 19 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह /योगेश कुमार).  पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी पड़ाव के पास कालपी रोड पर आज एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे कालपी रोड पर लंबा जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी गोविंद वर्मा रिजेन्सी हास्पिटल में ड्राइवर है। आज वो अपनी एम्बुलेंस गाड़ी (UP77 T 6250) की सर्विस कराने के लिये जा रहा था। पनकी पड़ाव के पास तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से उसकी एम्बुलेंस पलट गईं। 

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। गाड़ी पलटने से रोड में जाम लग गया। सूचना पर पनकी पुलिस व रिजेन्सी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। क्रेन की मदद से एम्बुलेंस को सीधा किया गया। पुलिस ने रोड में लगे जाम को खुलवाया।


कोई टिप्पणी नहीं