एसटीएफ ने चोरी के सामान के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
कानपुर 19 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी में एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर सरकारी बिजली के उपकरण बेचे जाने के मामले का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि विद्युतीकरण के लिए लाये जा रहे उपकरण, तार व अन्य सामान चोरी होने की सूचना मिल रही थीं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मंगलवार सुबह पनकी थाना क्षेत्र में स्थित तीन गोदामों में छापेमारी कर करोड़ो का माल बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ पर इस गिरोह से बिजली विभाग के तमाम अधिकारियों की मिली भगत की बात सामने आ रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें