पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार
कानपुर 20 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी महोदय कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज फजलगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान संदिग्ध तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 2 किलो चरस, दो चाकू और नगद 970 रुपए बरामद किया है।
कानपुर के फजलगंज थाना अंतर्गत बीती रात दादा नगर ढाल पर चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल अपाचे जिसका नम्बर UP78EV4952 पर तीन सवारी को आते देख कर इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा व SI विजय कुमार शुक्ला, SI शिवराज सिंह व कांस्टेबल सहदेव सिंह ने उनको रोका, तो तीनों अपनी मोटर साइकिल से भागने लगे। जिनको दौड़ा कर सिपाही सहदेव ने पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी में इनके पास से लगभग 2 किलो चरस व दो चाकू और नगद 970 रुपए बरामद किया है। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों में कन्नौज निवासी राजीव, फरुखाबाद निवासी दीपक और कानपुर का स्वरूप नगर निवासी विक्की कंजड़ है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।