Breaking News

चोरी के बिजली उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर 16 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). एसएसपी कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस.पी पश्चिम के निर्देशन एवं सीओ कल्याणपुर के कुशल पर्यवेक्षण में पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बातें पनकी थाने में हुई प्रेस वार्ता में सीओ कल्याणपुर ने पत्रकारों को बतायी।


सीओ कल्‍यानपुर ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने उप निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश व राघवेन्द्र सिंह के साथ शताब्दी नगर रतनपुर स्थित कृष्ण गोपाल गुप्ता के मकान के पीछे से अभियुक्त कन्हैया लाल गुप्ता पुत्र स्व0 राम सरन गुप्ता निवासी 248/250 रतनपुर कालोनी पनकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में चोरी का तार, केबिल व अन्य उपकरण बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई गयी है। घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना पनकी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उक्त बिजली का तार व सामान थाना मौरावा जनपद उन्नाव क्षेत्र से चोरी करके लाये व्यक्तियों से खरीदा है।