शाहजहांपुर - पुलिस ने पकड़े 2 शातिर लुटेरे
शाहजहांपुर 11 जुलाई 2018. बण्डा पुलिस ने बीती रात दो चेन स्नेचरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, ये बदमाश पूरनपुर मोड़ पर हुयी स्नैचिंग की वारदात में शामिल बताये जा रहे हैं। बण्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साईकिल से पुवायाँ जा रहे 02 बदमाशों को घेर कर पकड़ा और उनसे लूट का माल भी बरामद किया है।
बताते चलें कि जितिन मिश्रा नि0 पोखरपुर थाना बण्डा जिला शाहजहाँपुर अपनी मौसेरी बहन ऊषा देवी नि. ग्राम रहरिया थाना सिंधौली को छोडने ग्राम रहरिया जा रहे थे। इसी बीच पूरनपुर रोड पर जय गुरुदेव राईस मिल के पास पल्सर बाइक सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमन्चा दिखाकर ऊषा देवी के कुण्डल छीन लिये थे। इस घटना की सूचना के आधार पर थाना बण्डा पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष बण्डा को घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु कडे निर्देश दिये थे। बीती रात्रि को थानाध्यक्ष बण्डा मय हमराह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर बण्डा से मोटर साईकिल से पुवायाँ जा रहे 02 बदमाशों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुये घेराबन्दी करके पुवायाँ रोड पर बन्द पडे रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास से दोनो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में लवप्रीत उर्फ लब्बू उर्फ मेनेन्द्र, मुजम्मिल निवासी रामनगर कालोनी थाना बण्डा का निवासी है। अभियुक्तों के पास 1 अदद कुण्डल पीली धातु, 800 रुपये नगद, 1 अदद जिन्दा 315 बोर, 02 अदद कारतूस जिन्दा एवं 01 अदद खोखा 315 बोर, मोटर साईकिल पल्सर नं. UP27 AG3647 रंग काला बरामद हुई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह, उ.नि. रुपनारायण, सुशील कुमार विश्नोई, मंगल सिंह विश्नोई, कां. संजीव कुमार, देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।