घाटमपुर में करंट की चपेट में आने से युवक मरा
कानपुर 07 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). साढ़ कोतवाली क्षेत्र के बरईगढ में बीती देर रात अनिल गोस्वामी का बड़ा पुत्र राहुल गोस्वामी (25) घर में कूलर में पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे साढ़ के मयूरी हॉस्पिटल ले कर गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता अनिल गोस्वामी ने बताया कि उसके दो पुत्र है जिसमें राहुल सबसे बड़ा पुत्र था। बीती रात लाइट आने पर राहुल ने कूलर चलाया और कूलर में पानी कम होने को देख राहुल ने सोचा कि पानी डाल दे, जैसे ही राहुल कूलर में पानी डालने लगा वैसे ही राहुल करेंट की चपेट में आ गया। इस दौरान राहुल की मां ने राहुल को करेंट से चिपका देखा तो उन्होंने बचाने का प्रयास किया। राहुल की मां ने जैसे ही राहुल को छुआ तो उन्हें भी बिजली के झटके का सामना करना पड़ा। लेकिन राहुल की मां तो बच गई मगर बेटा करेंट की चपेट से बच नहीं सका। आनन फानन में परिजन उसे साढ़ के मयूरी हॉस्पिटल ले कर आये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घर में जवान मौत होने से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।