मोदी जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाता है भारतीय नरेन्द्र मोदी संघ
कानपुर 21 जुलाई 2018. उ0प्र0 में भारतीय नरेन्द्र मोदी संघ द्वारा निरन्तर किये जा रहे सामाजिक कार्यो को प्रचारित एवं प्रसारित करने हेतु युवा अध्यक्ष प्रशान्त सिंह के द्वारा शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की गयी।
उन्होंने वार्ता में बताया कि हमारा संघ केवल उ0प्र0 में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मनोज सिंह तोमर की संरक्षता में कार्य करता है।
श्री सिंह ने बताया कि तीन वर्षो से हमारा संगठन तेजी से अपनी टीम का विस्तारण कर रहा है और मोदी जी के परिवर्तनात्मक कार्यो जैसे - डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, मुद्रा बैंक योजना, गरीब कल्याण कल्याण योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास, बीमा, सड़क, खेलो इण्डिया आदि योजनाओं के बारे में लोगो की जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नशा-मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साक्षरता अभियान आदि कार्यो को करते हुये उनको जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य हमारा संगठन करता है और जनता की इन योजनाओं से लाभान्वित कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
भारतीय नरेन्द्र मोदी संघ प्रदेश के विभिन्न जिलों में समय-समय पर देश के विभिन्न जगहों पर वृ़क्षारोपण, गरीबों में खाद्यान्न वितरण और वस्त्र वितरण, शोकापूर्ण हुयी श्रृद्धांजलि रैली, निःशुल्क स्वास्थ शिविर, रक्तदान शिविर, ग्रीष्मकाल में प्याऊ, कौशल विकास योजना के सेन्टर आदि कार्य प्रबन्ध संगठन आपसी वित्तीय सहयोग से करता है।
इन सभी कार्यो को संघ के कार्यरत सदस्यों में हिमान्शु गंगवार, हिमान्शु सिंह, धीरेन्द्र सिंह, रीतू सिंह, नूतन सिंह, अनुपमा सिंह, शहगुफ्ता अंसारी, आनन्द पाल सिंह, रामनारायन तिवारी, रोहित पाण्डेय, अंशुमन प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, आयुष तोमर, मानव सूजी, मनु मिश्रा, डा दिलीप कुमार गौतम, देवेष, सोनिया, कलीम अंसारी, एन0डी0 तिवारी, अनिरूद्ध तिवारी, अंशू ठाकुर, रूस्तम आदि निरन्तर प्रगति शीलता से कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और निरन्तर राष्ट्र सेवा करके संगठन को मजबूत बना रहे हैं।