Breaking News

थाने से चंद कदम की दूरी पर हुयी डीसीएम की चोरी

शाहजहांपुर 02 जुलाई 2018. जिले में चोरों व बदमाशों पर पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में प्रतिदिन हत्या लूट चोरी छिनैती आदि की घटनाएं आम हो चली है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों पर पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। 


आरसी मिशन पुलिस थाना क्षेत्र के पुत्तुलाल चौराहा निवासी तौफीक व कोतवाली थाना क्षेत्र के किला निवासी आसिफ खां डीसीएम के संयुक्त रुप से स्वामी है। डीसीएम का चालक नाजिम आरसी मिशन थाने के निकट छात्रावास के पास रहता है। डीसीएम चालक नाजिम ने बताया कि रोज की भांति वह रविवार को रात्रि नौ डीसीएम UP 27 T 0850 चलाकर आया और गाड़ी को घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर खड़ा कर दिया। और खाना खाकर घर के बाहर आकर सो गया। इसी बीच आधी रात्रि को बारिश होने लगी वह उठकर घर चला गया। जब वह सुबह लगभग पांच बजे सोकर उठा तो घर के सामने से डीसीएम गायब मिली। जिससे उसके होश उड़ गए उसने फौरन गाड़ी स्वामी को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे गाड़ी स्वामी ने थाने पर सूचना दी। सूचना पर एसआई रामानंद मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे और मौका मुआयना किया। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।