Breaking News

अवैध रूप से खोदकर बेची जा रही है नेशनल हाईवे 24 की मिट्टी

लखनऊ 14 जुलाई 2018 (हिमांशु त्रिवेदी). राष्ट्रीय राजमार्ग 24 थाना मड़ियांव सीतापुर रोड भिठौली चुंगी लखनऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी हाईवे के दोनों तरफ अवैध रूप से मिट्टी खोद रहे हैं। उनसे मामले की जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि SDM का आदेश है। पर जब पत्रकारों ने मामले की जानकारी करने के लिए बीकेटी SDM से जानकारी हासिल की तो उन्‍होंने बताया कि मेरी तरफ से किसी तरह की मिट्टी खुदाई अथवा खनन का आदेश नहीं दिया गया है।


इलाकाई लोगों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों द्वारा उक्त मिट्टी खोदकर रेलवे व नेशनल हाईवे 24 के बीच में एलडीए की भूमि पर अवैध रूप से डाली जा रही है। पूछे जाने पर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने कहा कि हम उक्त जगह पर मिट्टी डंप करा रहे हैं, मिट्टी डंप करने के लिए एक जगह एकत्रित की जाती है। पर ऐसा ना करके उन्होंने बहुत बड़े भूभाग में उक्त मिट्टी को फैला दिया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नेशनल हाईवे की मिट्टी उन्होंने किसी प्रकार का सुविधा शुल्क लेकर उक्त खाली भूमि पर अवैध रूप से डाली है।