सरयू नहर के पुल की टूटी रेलिंग दे रही है मौत को दावत
महसी 13 जुलाई 2018 (मो० सादिक उमर). बहराइच मार्ग पर गोसांई पुरवा के निकट सरयू नहर पर बने पुल की एक तरफ की रेलिंग आधी से ज्यादा टूट कर नहर में गिर गई है जिस पर विभाग द्वारा अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इस समय नहर में लबालब पानी भी चल रहा है | ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका प्रबल है |
सड़क पर हजारों की संख्या में लोग और वाहन हमेशा चलते रहते हैं | पुल पर रात में या दिन में किसी के अनियंत्रित होकर जरा सा दाएं बाएं जाने पर टूटी रेलिंग की तरफ कोई रोक नहीं है जिससे सीधा नहर में गिर जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता | अगर समय रहते रेलिंग पुल को नहीं बनाया गया तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना के घटने की आशंका है |