Breaking News

कांवड़ मेले के दौरान मांस तथा अंडों की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध - सीओ जलालाबाद

अल्हागंज 25 जुलाई 2018 (अमित वाजपेयी). श्रावण मास में कांवरियों की पवित्रता एवं एकाग्रता भंग ना हो इसके लिए सड़कों व गांव के सामने मांस तथा अंडों की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। थाना परिसर में आयोजित ग्राम प्रधानों तथा कस्बे के सम्मानित जनों की बैठक में बोलते हुए नवागंतुक सी.ओ.जलालाबाद शिव प्रसाद दुबे बोले कि पांचाल घाट फर्रुखाबाद के गंगातट से लेकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी)  एवं क्षेत्रीय शिव मंदिरों में काफी भीड़ रहेगी, कांवरियों का मेला चलेगा इस दौरान पूरा वातावरण शिव मय  रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध रहेगा।
 


उन्होंने कहा कावड़ियों व खासकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ अभद्रता की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसके लिए कांवड़ तथा मंदिरों की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब, मांस, अंडों की बिक्री सड़कों के किनारे प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय वॉलेंटियर्स की भी मदद लें, किसी भी असामाजिक तत्व तथा उनसे संबंधित कार्यों की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रहेंगे, पुलिस उनकी भी सुरक्षा करेगी। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। 

तहसीलदार इरफान उल्लाह ने सभी से प्रशासन का सहयोग करने को कहा। मेला अवध के दौरान रास्ते में लगने वाले भंडारे एवं जलपान स्टाल लगाने वालों को इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को अवश्य देनी होगी जिससे किसी अप्रिय घटना से सभी को सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम में एस.ओ  राजवीर सिंह यादव, एसआई  मुदस्सर अली, ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन राजेश वर्मा, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, मुन्ना लाल कश्यप, अभिनव सिंह, आलोक मिश्रा, शशि भूषण वर्मा, रमेश सिंह, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, नेकराम, पूर्व सभासद अरुण शर्मा, ईश्वर दयाल, सर्वेश, जलील खान सहित सभी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत लोग मौजूद रहे।