संकल्प सेवा समिति ने कराया वृक्षारोपण
कानपुर 26 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). संकल्प सेवा समिति की टीम ने बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय आई ब्लॉक विश्व बैंक बर्रा में मुख्य अतिथि मा0 रवीना त्यागी (पुलिस अधीक्षक कानपुर दक्षिण) एवं गूगल गोल्डन मैन मनोज सेंगर की उपस्थिति में विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। इस मौके पर संस्था ने आगे और भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि रवीना त्यागी ने संकल्प सेवा समिति की टीम की बहुत सराहना करते हुए बच्चों से संकल्प लिया कि वो इन सभी पेड़ो की सुरक्षा करेंगे। संकल्प सेवा समिति की टीम ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा,दीपक चौहान, जयपाल सिंह,जगदम्बा सिंह, अनूप श्रीवास्तव, रूपम, मनोज गुप्ता, विमल सेंगर, बबलू सेंगर, आकांक्षा, मुस्कान, अदिति, मनोज सेंगर,पुष्पेन्द्र एवं स्कूल के सभी अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण कानपुर ,संस्था के सभी सदस्यो का, स्कूल के अध्यापकों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।