Breaking News

पनकी में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती गायब

कानपुर 13 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र के भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले छुन्ना लाल पाल की नाबालिग बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। परिजनों ने पनकी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


जानकारी के अनुसार पनकी के भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले छुन्ना लाल पाल अपनी पत्नी विनीता देवी, बेटी अंजनी पाल (14) व बेटे के साथ रहते हैं। बेटी अंजनी भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। मां विनीता देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम घर पर बेटी अंजनी अकेले थी। उसके पापा बाहर गये थे और हम बेटे विकास को लेकर दवा लेने गयी थी। वापिस घर आये तो बेटी घर पर नहीं थी। काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने पनकी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।