राहुल स्वीट हाउस ने जीता अर्मापुर प्रीमियर लीग का फाइनल
कानपुर 01 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में अर्मापुर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को एसएएफ ग्राउंड पर राहुल स्वीट हाउस एवं जेनो बिल्डर्स के बीच में खेला गया, जिसमें राहुल स्वीट हाउस की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि अरूण पाठक (एमएलसी) द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिपांकर सेन को दिया गया। सतनाम सिंह (RLB) को बेस्ट मैन और बेस्ट आल राउंडर का पुरस्कार दिया गया। मैच में मुख्य रूप से सुशील मिश्रा (एपीएल चेयरमैन), सचिव नीरज शर्मा, चन्द्र मणि चौबे, प्रवीन सालवान, प्रमोद अग्रहरि, संजय सिंह, शिवम त्रिपाठी, त्रिभुवन चन्द्र, आशीष तिवारी, राहुल गुप्ता, रवि कुमार, दिपांशु, सोहेल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।