पनकी में टाइल्स कारोबारी से हुई लाखों की लूट
कानपुर 04 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). सोमवार की रात न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस-3 में बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा दिखाकर टाइल्स कारोबारी बलराम शुक्ला से एक लाख रुपये से भरा बैग और सोने की चेन लूट लिया और फरार हो गये। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छान-बीन की, पीड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार बर्रा के जरौली निवासी बलराम शुक्ला की रनिया में टाइल्स की फैक्ट्री है। बलराम ने बताया कि रात को वह फैक्ट्री से अपनी कार से कल्याणपुर में काम के सिलसिले में जा रहा था। पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास कार खड़ी कर कुछ काम निपटाने के बाद जैसे ही वह कार में बैठे, तभी पीछे से दो लुटेरों ने उनकी कनपटी में तमंचा लगा कर उनकी सोने की चेन और कार में रखा बैग लेकर बाइक से फरार हो गये।
बलराम ने बताया कि बैग में एक लाख रुपये, एटीएम और क्रेडिट कार्ड रखा था। पीड़ित ने पनकी थाने में लूट की तहरीर दी है। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बर्रा के जरौली निवासी बलराम शुक्ला की रनिया में टाइल्स की फैक्ट्री है। बलराम ने बताया कि रात को वह फैक्ट्री से अपनी कार से कल्याणपुर में काम के सिलसिले में जा रहा था। पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास कार खड़ी कर कुछ काम निपटाने के बाद जैसे ही वह कार में बैठे, तभी पीछे से दो लुटेरों ने उनकी कनपटी में तमंचा लगा कर उनकी सोने की चेन और कार में रखा बैग लेकर बाइक से फरार हो गये।
बलराम ने बताया कि बैग में एक लाख रुपये, एटीएम और क्रेडिट कार्ड रखा था। पीड़ित ने पनकी थाने में लूट की तहरीर दी है। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।