प्रतिमा चैतन्य मंडल के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
कानपुर 26 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के पुलिस लाइन सभागार में प्रतिमा चैतन्य मंडल एवं दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल व प्लास्टिक मुक्ति संगठन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही 500 कपड़े के झोलों का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार ने किया।
एसएसपी ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए अपना भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में डाक्टरों द्वारा 322 पुलिस कर्मियों का निशुल्क जांच की गयी। यह स्वास्थ्य परीक्षण नौबस्ता के धनवंतरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था की संचालिका प्रतिमा दीक्षित, रीता शास्त्री, पूनम मिश्रा, पलक सिंह, अंकिता अवस्थी, मनीषा, कमल उत्तम, अभिषेक पाण्डेय, संजीव दीक्षित मोनू, राजेश सिंह, जीतू, सोनू, विकी एवं प्रतीक आदि लोग मौजूद रहे।