Breaking News

नहर विभाग ने लीपापोती कर झाड़ा पल्ला, नहर कटने का खतरा अभी भी बरकरार

बहराइच 13 जुलाई 2018. सरयू नहर खंड प्रथम इमामगंज शाखा 40 नंबर रेगुलेटर पर नहर की दोनों तरफ की पटरियां आधी आधी लगभग कट चुकी हैं उसमें से दक्षिण बाजपेई पुरवा के तरफ वाली पटरी की पानी आने पर पूरी तरह से कट जाने की संभावना थी, ये खबर खुलासा टीवी ने प्रमुखता से प्रसाारित की थी। 


जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को नहर में पानी भी आ गया था, उस पर उसी दिन मीडिया द्वारा खबर लगने पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 11 जुलाई को ही एक तरफ की पटरी पर लेबर लगाकर थोड़ी बहुत मिट्टी भरी बोरियां और पेड़ों की पत्तियां डालकर नीचे की तरफ पानी के कटान को रोकने का प्रयास तो किया गया है परन्तु दूसरी तरफ के पटरी पर मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं किया गया है अगर पानी लगातार चलता रहा तो यह दो चार बोरियां और पेड़ों की पत्तियां पटरी को कटने से रोक नही पाएंगी क्यूंकि इस समय धान की रोपाई का सीजन चल रहा है तो पानी का नहर में रहना स्वाभाविक है |