Breaking News

पनकी कछुआ तालाब में हुआ नि:शुल्क हेल्‍थ कैम्प का आयोजन

कानपुर 04 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). बुधवार को पनकी में स्थित नागेश्वर मंदिर कछुआ तलाब में निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैम्प लगाया गया। कैंप में क्षेत्रीय लोगों ने अपना अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। कैम्‍प का आयोजन क्षेत्र के पार्षद विनोद पाल एवं महंत देवीदयाल पाठक द्वारा कराया गया था।


कछुआ तालाब के महंत देवीदयाल पाठक ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए क्षेत्र के पार्षद विनोद पाल के सहयोग से मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसमें दवाओं का नि:शुल्क वितरण फार्मेसि‍स्‍ट सुशील कटियार के माध्यम से नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीता नगर के द्वारा सम्पन्न हुआ। डाक्टर के.सी भाटिया के साथ सोनिया सिंह ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा अर्चना जी के द्वारा टीका करण किया गया। कैंप में क्षेत्रीय लोगों ने अपना अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। इसमें कछुआ तालाब के महंत देवी दयाल पाठक जी का पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर महंत देवीदयाल पाठक जी, पार्षद विनोद पाल जी, दीपक दिवेदी, संजय एडवोकेट, प्रशांत, सौरभ, मोनिका, साहब दयाल, राजू, विक्की आदि अन्य लोग मौजूद रहे।