Breaking News

CAIE Institute ने कराया Certificate वितरण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ 04 जुलाई 2018 (हिमांशु त्रिवेदी). थाना मड़ियांव अंतर्गत अज़ीज़ नगर जामा मस्ज़िद के पास स्थित कंप्यूटर ऐडेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग में सभी छात्र एवं छात्राओं को सफलतापूर्वक कोर्स संपन्न करने के उपरान्‍त सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के द्वारा किया गया।


संस्थान के संस्थापक श्री गोविन्द सिंह सचिव श्रीमती सुमन सिंह एवं संस्थान के प्रबंधक भूपेंद्र कुशवाहा जी ने संस्थान में मुख्य अतिथि‍ श्री मनीष बाजपेयी, एडवोकेट पंकज मिश्रा एडवोकेट, हिमांशु त्रिवेदी ब्यूरो चीफ खुलासा टीवी, जनाब शकील जी  एडवोकेट, अमित शुक्ला जी  एवं समारोह में आये हुए गड़मान्य व्यक्तियों एवं सभी छात्र एवं छात्राओं के अभिवावकों का स्वागत पुष्प देकर किया। मुख्य अतिथि‍ के रूप में पधारे पंकज मिश्रा एवं मनीष बाजपेयी जी ने बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अमित शुक्ल ने बच्चों को सफलता के आयाम बताए। श्री शुक्ल जी ने कहा कि यहाँ से निकलकर जहां भी जाये वहां अपने कार्य से एक ऐसी मिसाल पेश करें जिससे आपके  माता पिता के साथ साथ संस्थान का नाम भी ऊँचा हो। श्री गोविन्द सिंह द्वारा विगत कई वर्षो से बच्चों को कंप्यूटर की व्यावसायिक जानकारी संस्थान के माध्यम से प्रदान की जा रही है। 

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र एवं छात्राओ को मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए तथा आये हुए अतिथियों को संस्थान के संस्थापक श्री सिंह एवं श्रीमती सुमन सिंह द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।