पनकी में DCM ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत
कानपुर 23 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पड़ाव मौरंग मंडी के पास रविवार सुबह भौती जा रहे ई-रिक्शा में सामने से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते ई रिक्शा चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हैलट एवं तीन को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर निवासी शमशाद आलम भौती स्थित पेपर मिल में काम करता है। रविवार सुबह शमशाद अपने रिश्तेदारों के साथ पनकी स्टेशन से ई रिक्शा पर बैठकर भौती पेपर मिल जा रहा था।। अभी वह लोग न्यू ट्रांसपोर्ट नगर मौरंग मंडी के पास पहुंचे ही थे तभी पनकी पड़ाव से भाटिया होटल की ओर जा रहे एक डीसीएम ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते ई-रिक्शा पलट गया। जिससे सराय मीता निवासी ई-रिक्शा चालक सर्वेश तिवारी व अली खान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मंगा व शाहबेग को हैलट और तीन घायल आमिर, शमशाद एवं सोनू को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही गंभीर रूप से घायल मंगा की उपचार के दौरान हैलट में मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर निवासी शमशाद आलम भौती स्थित पेपर मिल में काम करता है। रविवार सुबह शमशाद अपने रिश्तेदारों के साथ पनकी स्टेशन से ई रिक्शा पर बैठकर भौती पेपर मिल जा रहा था।। अभी वह लोग न्यू ट्रांसपोर्ट नगर मौरंग मंडी के पास पहुंचे ही थे तभी पनकी पड़ाव से भाटिया होटल की ओर जा रहे एक डीसीएम ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते ई-रिक्शा पलट गया। जिससे सराय मीता निवासी ई-रिक्शा चालक सर्वेश तिवारी व अली खान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मंगा व शाहबेग को हैलट और तीन घायल आमिर, शमशाद एवं सोनू को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही गंभीर रूप से घायल मंगा की उपचार के दौरान हैलट में मौत हो गई।