साहबगंज के दलदली सड़क मार्ग का SDM ने किया निरीक्षण
अल्हागंज 14 जुलाई 2018. लोक निर्माण विभाग में चेतना जागृत करने के लिये खुलासा TV के द्वारा 7 जुलाई को एक समाचार प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था 'साहबगंज मार्ग तालाब में हुआ तब्दील'. क्योंकि कस्बे की प्रमुख बाजार से होते हुए गांव साहबगंज मंजा पूर्वी पुराना साहबगंज निवऊनगला हुल्लापुर तक के गड्ढा एवं कीचड़ व गंदे जल युक्त मार्ग की मरम्मत नहीं की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार इससे इन गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त था, यातायात की समस्या विकराल बनी हुई थी, विभागीय अधिकारीगण निरन्तर चेतना शून्य बने हुए थे। खुलासा TV के द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है, इसी के तहत SDM जलालाबाद डॉक्टर वैभव शर्मा तथा CO जलालाबाद ने मंगलवार को गांव साहबगंज के मार्ग का निरीक्षण किया, फोटोग्राफी भी करवाई। इस संदर्भ में SDM जलालाबाद ने बताया की प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने साहबगंज मार्ग का निरीक्षण किया है और फोटोग्राफी भी करवाई है। क्षेत्र के लोगों का आवागमन बहुत ही समस्याग्रस्त है इसकी रिपोर्ट मैंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कराने के वास्ते भेज दी है, साथ ही अधिकारियों से मौखिक रूप से भी कहा है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा।